OnePlus Nord 4 : OnePlus Nord 4 5G स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च हो गया हे. अगर आप भी इसे खरीद न चाहते हे तो Amazon पर इसका बम्पर डिस्काउंट मिल रहा हे. आइए जानते हैं इसकी जानकारी डिटेल्स में.
OnePlus Nord 4
OnePlus ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया हे तभी इसके साथ उसने OnePlus Watch 2r, OnePlus Pad 2 और Nord Buds 3 Pro भी लॉन्च किया हे. यह सभी शानदार गेजेट्स हे. OnePlus Nord 4 की बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो इस हैंडसेट को बनाने के लिए कंपनी ने मेटल का इस्तेमाल किया गया हे. OnePlus Nord 4 का डिज़ाइन बेहद प्रीमियम और आकर्षक है. इसका पतला और हल्का बॉडी डिज़ाइन इसे हाथ में पकड़ने में बेहद आरामदायक बनाता है.
OnePlus Nord 4 Specification
OnePlus Nord 4 5G के डिस्प्ले की बात करे तो 6.74 इंच की Super Fluid AMOLED डिस्प्ले दे रखी हे जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती हे. इसमें आपको अल्ट्रा एचडीआर सपोर्ट भी मिल जाता हे.अगर इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर का इस्तमाल किया गया हे. इसलिए यह मोबाइल मल्टीटास्किंग को भी आसानी से हैंडल कर सकता हे.
Nord 4 5G में आपको 8GB RAM + 128GB Storage से 12GB RAM + 256GB तक स्टोरेज मिलती हे. इसके कैमरा के बारेमे बताये तो 50MP Sony LYTIA कैमरा देखने को मिलेगा इसमें 4k 60fps वीडियो सपोर्ट के साथ 50MP + 8MP का रियर कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता हे. कैमरा क्वालिटी की बात करें तो दिन में रियर कैमरे से ली गई तस्वीरें क्लियर आती है और फोटो में डिटेल्स ठीक से कैप्चर हुई हैं और जूम करने के बाद भी फोटो फटी नही. OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन Android 14 के साथ आता है और इसमें 4 साल तक Android अपडेट मिलने वाला हे.
Specification | Details |
Display | 6.7-inch Fluid AMOLED, 120Hz, FHD+ |
Processor | Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 |
RAM | 8GB / 12GB |
Storage | 128GB / 256GB (UFS 3.1) |
Operating System | OxygenOS 13, based on Android 14 |
Rear Camera | 50MP (main) + 8MP (ultrawide) |
Front Camera | 16MP |
Battery | 5500 mAh, 80W Super VOOC charging |
Fingerprint Sensor | In-display |
Audio | Stereo speakers, No 3.5mm jack |
Colors | Blue, Black, Silver |
Price (Expected) | ₹ 29,999 (Starting Price) |
इस मोबाइल में 5500mAh की बैटरी दी हे जो 100W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. टेस्टिंग के दौरान पता चला हे की पूरा दिन व्हॉट्सऐप, नेविगेशन, गेमिंग, कैमरा चलाने से भी बैटरी की अच्छी परफॉमस रही हे. टेस्टिंग के दौरान दिन के अंत में मोबाइल की बैटरी 30 प्रतिशत बची थी तभी हमें इसे चार्जिंग में लगाया तो पता चला की इसका 100 वॉट फ़ास्ट चार्ज से इसे चार्ज होने में 40 मिनिट लगे. इस मोबाइल में आपको डुअल स्टीरियो स्पीकर देखने को मिल जाता हे. यह मोबाइल 5.4 ब्लूटूथ सपोर्ट करता हे.
यह स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आता हे जो आपको एक अच्छी इंटरनेट स्पीड को प्रदान करता हे. इसमें Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट की कनेक्टिविटी मिलती हे. इस मोबाइल में डिस्प्ले की अंदर यानि इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे सिक्योरिटी फीचर्स मिलते हे.
OnePlus Nord 4 Price
OnePlus Nord 4 5G में आप इस कॉन्फिग्रेशन में खरीदे तो 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और वही 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये होगी. इन सभी कीमत पर आपको अलग से बैक डिस्काउंट तो मिलने वाला हे.
अगर आपके पास ICICI Bank का क्रेडिट कार्ड हे तो 3000 रुपये तक की बचत कर सकते है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर मात्र 2000 का इंस्टेंट डिस्काउंट हे. यह मोबाइल आपको तीन कलर ऑप्शन के साथ आता हे.
यह भी पढ़ें : iPhone 16 सीरीज की लॉन्च होने से पहले डिटेल्स लिक हुयी, लॉन्च डेट और Apple AI फीचर्स की पूरी जानकरी जानिए एक क्लिक में
Youtube Link : वीडियो देखे
Social Media : hindustan_focus