Apple के iPhone 16 Pro में मिलने वाला हे अब गोल्डेन कलर, लॉन्च से पहले लीक हुई इसकी जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

iPhone 16 Pro : iPhone 16 Pro स्मार्टफोन ग्रे, ब्लैक और गोल्ड जैसे कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जानेवाला हे. जानकारी के लिए आपको बता दे की iPhone 15 Pro का ब्लू कलर की जगह iPhone 16 Pro में गोल्ड कलर मिलने वाला हे.

iPhone 16 Pro

अमेरिकी डिवाइसेज Apple की iPhone 16 सीरीज अगले सप्ताह लॉन्च होने वाली हे. इसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, आईफोन 16 Pro और आईफोन 16 Pro Max शामिल होने वाले हे. इस सीरीज के iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में कुछ नए अपग्रेड किए जा सकते है. Apple के iPhone 16 Pro में मिल सकता है नया गोल्ड कलर और कैमरा अपग्रेड. Apple के आईफोन 16 Pro मॉडल में इस बार कुछ महत्वपूर्ण अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं. चलिए जानते हे पूरी जानकारी.

iPhone 16 Pro का नया Gold Color

iPhone 16 Pro के सबसे बड़े आकर्षणों में से एक इसका नया कॉफी कलर है. यह नया कलर ऑप्शन स्मार्टफोन को एक अलग और प्रीमियम लुक देता है. टेक ब्लॉगर Emkwan द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए गए वीडियो टीजर में इस नए कॉफी कलर का खुलासा किया गया है. इसके कैमरा आइलैंड में टू-टोन फिनिश दी गई है, जिसमें कैमरा के चारों ओर सर्कुलर सिल्वर रिंग और आउटर फ्रेम में स्क्वेयर ब्राउन रिंग शामिल हैं. यह डिज़ाइन न केवल देखने में आकर्षक है, बल्कि इसे एक विशिष्ट पहचान भी देता है.

iPhone 16 Pro Specification

iPhone 16 Pro में आपको 3,577 mAh की दमदार बैटरी दी गई हे जिसकी वजह से आप लम्बे समय तक मोबाइल यूज़ कर सकते हे. आईफोन 16 प्रो मैक्स में 4,441 mAh की बैटरी होने की संभावना है. दूसरी बात करे तो iPhone 16 में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया जा सकता है. जबकि iPhone 16 और iPhone 16 Plus में A18 बायोनिक चिप प्रोसेसर और iPhone 16 Pro और Pro Max में A18 Pro चिप प्रोसेसर दिए जाने की संभावना हे.

SpecificationDetails
Display6.1 inches OLED, 120Hz ProMotion
Resolution2556 x 1179 pixels
ProcessorA18 Bionic Chip
Storage Options128 GB, 256 GB, 512 GB, 1 TB
Rear Camera48MP + 12MP + 12MP
Front Camera12 MP
Operating SystemiOS 18
Battery3,577 mAh (estimated)
Charging40W Fast Charging, MagSafe
ColorsSilver, Graphite, Gold, White, Black
Price in India (Expected)Starts from ₹1,37,900

इसके अलावा इस स्मार्टफोन Pro और Pro Max में 40W वायर्ड चार्जिंग की संभावना है और इसमें MagSafe के जरिए 20W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है. इस स्मार्टफोन को चार रंगों में देखने मिल सकता हे. दरअसल, लॉन्च से पहले ही iPhone 16 सीरीज की डिटेल्स लीक हो गई हे जिसमे इस स्मार्टफोन को नया गोल्ड कलर भी मिल सकता है.

iPhone 16 Pro Camera

नए अपडेट को लेकर पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो कैमरा सेटअप में 48MP का प्राइमरी लेंस मिलने वाला हे. इसके अलावा 12MP का अल्ट्रा-वाइड और 12MP का टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है. स्टिल फोटोग्राफी के अलावा कंपनी वीडियो रिकॉर्डिंग में भी अपग्रेड पर फोकस करती है. अगर हम इसके सेफ्ली वाले कैमरा की बात करे तो इसमें 12 MP का फ्रंट कैमरा मिलने वाला हे.

iPhone 16 Pro में लेटेस्ट iOS वर्जन मिलने वाला हे जो स्मार्टफोन को और भी स्मार्ट बनाने वाला हे. इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की बात करे तो इसमें 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है, जिसे यूजर चुन सकते है. इसमें कनेक्टिविटी की बात करे तो iPhone 16 Pro में 5G, Wi-Fi 6E और ब्लूटूथ 5.3 जैसे नए कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल होंगे, जो तेज इंटरनेट एक्सेस प्रदान करेंगे.

इस iPhone में इस बार Apple ने फेस आईडी को बेहतर बनाया है और इसके अलावा स्मार्टफोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का विकल्प भी दिया जा सकता है, जो यूजर्स को अच्छी सिक्योरिटी प्रदान करेगा.

यह भी पढ़ें : OnePlus 13 का इंतजार हुआ खत्म, बस कुछ ही दिनों में होनेवाला हे लॉन्च, जानें इसकी डिटेल

Youtube Link : वीडियो देखे

Social Media : hindustan_focus

Leave a Comment