Google Pixel 9 Pro Fold : Google की Pixel 9 सीरीज हाल ही में भारत में लॉन्च हो चुकी हे. जिसमे Google Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन का समावेश होता हे. अच्छी बात यह हे की Pixel 9 Fold भी 4 सितंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया हे.
Google Pixel 9 Pro Fold
आपको पता ही होगा की गूगल का फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च हो गया हे. इस मोबाइल को 4 सितंबर को पहली बार सेल के लिए रखा गया हे. यह स्मार्टफोन आपको इ कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Croma और Reliance Digital के स्टोर और पर मिलने वाला हे. अगर आप इसे खरीदना चाहते हे तो ICICI बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तामल करके आप इसमें 10,000 रूपये का इन्स्टंट कैशबैक ले सकते हे. दूसरी बात करे तो एक्सचेंज ऑफर में इसमें 13500 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल सकता हे. इस स्मार्टफोन गूगल का पहला फोल्डिंग मोबाइल हे जो 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता हे.
Google Pixel 9 Pro Fold Specification
Google के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन Pixel 9 Pro Fold आपको 8 – इंच का LTPO OLED सुपर एक्चुअल फ्लेक्स फोल्डेबल डिस्प्ले मिल जाता हे. दूसरी बात यह की इसमें 6.3-inch का Actua कवर डिस्प्ले देखने को मिल जाता हे. जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता हे. इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस की बात करे तो वो 2700 निट्स तक है. इसमें स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिलता हे.
Specification | Details |
Display | 8 inches Foldable AMOLED, 120Hz, HDR10+ |
Cover Display | 6.3 inches OLED, 120Hz |
Processor | Google Tensor G4 Chipset |
RAM | 12GB |
Storage | 256GB (UFS 3.1) |
Operating System | Android 14 |
Main Camera | Triple: 48MP + 10.5MP (ultrawide) +10.8MP |
Front Camera | 10MP, Cover – 10MP |
Battery | 4,650mAh, Fast charging 45W |
Security | Under-display fingerprint sensor, Face unlock |
Water Resistance | IPX8 certified |
Colors | Obsidian Black, Cloud White |
Price (Expected) | Starting from ₹1,72,999 |
Google Pixel 9 Pro के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें आपको Tensor G4 चिपसेट देखने को मिल जाता हे. अगर इसके स्टोरेजकी बात की जाये तो इसमें 16GB तक का रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल जाता हे. एक नए फीचर्स की बात करे तो इसमें Gemini AI पर आधारित फीचर्स मिल जाता हे जिसमे आपको मैजिक इरेज़र, बेस्ट टेक, फोटो अनब्लर और नाइट साइट जैसे फीचर्स शामिल हे. इस स्मार्टफोन Android 14 OS पर काम करता हे. इसके अंदर सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेस अनलॉक फीचर का ऑप्शन मिल जाता हे.
Google Pixel 9 Pro Fold Camera
Google Pixel 9 Pro Fold के कैमरा की बात करे तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया हे. इसमें आपको 48MP का वाइड एंगल, 10.5MP का अल्ट्रा वाइड और 10.8MP का टेलीफोटो कैमरा देखने को मिल जाता हे. इस स्मार्टफोन में 5X ऑप्टिकल और 20X सुपर रेजोल्यूशन जूम फीचर्स मिल जाता हे. इसके कवर डिस्प्ले पर 10MP का सेल्फी कैमरा मिलता हे. वही इसकी मैन डिस्प्ले पर 10MP का सेल्फी कैमरा दिया गया हे.
Google Pixel 9 Pro Fold की बैटरी की बात करे तो इसमें 4,650mAh की बैटरी दी गई है. जिसमे आपको 45W वायर्ड और Qi वायरलेस चार्जिंग का फीचर्स मिल जाता हे.
Google Pixel 9 Pro Fold Price
भारत में इस स्मार्टफोन Pixel 9 Pro Fold की प्राइस 1,72,999 रुपये है. आपको बता दे की भारत में इसका मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold 6 से होनेवाला हे जिसकी 12GB RAM और 256GB GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 1,64,999 रुपये है. आप कुछ बैंक कार्ड ऑफर्स से 10,000 रुपये का डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हे.
यह भी पढ़ें : Apple के iPhone 16 Pro में मिलने वाला हे अब गोल्डेन कलर, लॉन्च से पहले लीक हुई इसकी जानकारी
Youtube Link : वीडियो देखे
Social Media : hindustan_focus