Infinix Hot 50 : Infinix Hot 50 5G को भारत में लॉन्च कर दिया हे. अगर आप 10 हजार रुपये तक के बजट में नया 5G Smartphone खरीदना हे तो यह स्मार्टफोन आपके लिए हे.
Infinix Hot 50
अगर आप काम बजट वाला स्मार्टफोन देख रहे हे तो Infinix कंपनी ने हालही ने Infinix Hot 50 जो लॉन्च किया हे. इसमें एक अच्छी बात यह हे की इसमें ग्राहकों के लिए AI फीचर्स मिलने वाला हे. आपको बता दे की इस प्राइस रेंज में सबसे स्लिम स्मार्टफोन यह हे जो 7.8mm स्लिम डिजाइन आया हे. Infinix Hot 50 5G को 9 सितंबर से इ- कॉमर्स प्लेटफार्म Flipkart पर बिक्री के लिए रखा जायेगा. तो आइये जानते हे की इस स्मार्टफोन की प्राइस और इसमें कोनसे फीचर्स आते हे.
Infinix Hot 50 5G Specifications
Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.7 इंच की HD Plus रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलती हे जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती हे. कंपनी ने बताया की एप्लीकेशन के अनुसार यूजर को 60, 90 और 120Hz रिफ्रेश रेट अनुभव होगा. Infinix Hot 50 5G में आपको एक अच्छा प्रोसेसर मिल जाता हे. इसमे आपको MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिल जाता हे. आपको बता दे की यह प्रोसेसर 2.4GHz तक हाई क्लॉक स्पीड देता हे. जिसकी वजह से यह स्मार्टफोन काफी स्मूथ चलता हे.
Specification | Details |
Display | 6.78 inches, FHD+ IPS LCD |
Resolution | 2460 x 1080 pixels, 120Hz Refresh Rate |
Processor | MediaTek Dimensity 6300 |
RAM | 4GB / 6GB |
Storage | 64GB / 128GB (Expandable via microSD) |
Rear Camera | Dual: 50 MP (Primary) + AI Lens |
Front Camera | 8 MP |
Battery | 5000 mAh, 18W fast charging |
Operating System | XOS 14.5 based on Android 13 |
Fingerprint Sensor | Side-mounted |
Dimensions | 169.9 x 77.4 x 9.2 mm |
Weight | 204 grams |
Colors Available | Obsidian Black, Jade Green |
Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन में आपको दो स्टोरेज वैरिएंट के ऑप्शन मिल जाते हे. जिसमे 4GB RAM + 128 GB और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता हे. इस स्मार्टफोन में आप 8GB तक रैम को एक्सटेंडेड भी कर सकते हे. इसलिए इसमें कुल 16GB तक रैम मिलेगी. इस स्मार्टफोन में 128 GB स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 TB तक बढ़ाया जा सकता हे. इसमें आपको Android 14 पर आधारित XOS 14.5 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल जाती हे जिसका UI डिज़ाइन काफी स्मूथ हे.
Infinix Hot 50 Camera
इसके कैमरा फीचर्स की बात करे तो Infinix Hot 50 में आपको डुअल रियर कैमरा देखने को मिल जाता हे. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX582 कैमरा लेंस आता हे जो AI लेंस हे. इसमें आपको कैमरा में यूजर्स को 12 से ज्यादा मोड़ मिलने वाले हे. वही इसके सेल्फी कैमरा की बात करे तो 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता हे.
Infinix Hot 50 5G Price in India
Infinix Hot 50 के दो वेरिएंट्स आते हे जिसमे 4GB/128GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये तो वहीं इसके 8GB/128GB वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी हे. आपको बता दे की इस फोन 9 सितंबर से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर बिक्री के लिए शुरू होगा.
Infinix Smartphone Battery
Hot 50 में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती हे जो 18W के फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हे. इसमें यूजर को AI चार्ज प्रोटेक्शन,स्मार्ट मोड, अल्ट्रा पावर सेविंग मोड जैसे फीचर्स देखने को मिलने वाले हे.
अन्य फीचर्स की बात करे तो Infinix Hot 50 5G में आपको माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक फीचर और सिक्योरिटी के लिए कई AI टेक्नोलॉजी फीचर्स मिल जाते हे. अगर इसकी कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें डुअल सिम 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ दिया गया हे. इस Infinix HOT 50 5G में सेगमेंट फर्स्ट TUV SUD A लेवल 60 महीने का एश्योरेंस मिलेगा.
यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy A06 भारत में लॉन्च, 9,999 कीमत पर मिलता हे 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी, जानिए पूरी जानकरी
Youtube Link : वीडियो देखे
Social Media : hindustan_focus