iQOO Z9s : iQOO Z9 Series के नये स्मार्टफोन्स iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro 5G को मार्किट में लॉन्च कर दिया गया है. आपको बता दे की यह दोनों स्मार्टफ़ोन मिड रेंज सेगमेंट में आनेवाले हैं, आइए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी डिटेल्स में.
iQOO Z9s
iQOO ने iQOO Z9s Pro 5G और iQOO Z9s स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है.अच्छी बात यह ही के इसमें Sony कैमरा सेंसर के साथ आता हे. दूसरी बात यह हे की इसमें आपको AI कैमरा जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हे जो ग्राहकों के लिए एक अच्छी बात हे. iQOO Z9s Pro 5G और iQOO Z9s स्मार्टफोन्स Amazon प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिये अवेलेबल हे. आपको बता दे की इस फ़ोन की आज पहली सेल हे. तो जानिए की कितना मिल रहा हे डिस्काउंट इस स्मार्टफ़ोन में और सभी फीचर्स के बारेम.
iQOO Z9s Price
iQOO Z9s को कंपनी ने तीन कॉन्फिग्रेशन के साथ मार्केट के साथ लॉन्च किया हे. इसमें आपको 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट हे जिसकी कीमत 19,999 रुपये है. वही इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. अगर इसके टॉप वैरिएंट की बात करे तो 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है. इसकी सेलिंग 29 अगस्त से शरू हो गई हे.
अगर हम इसके डिस्काउंट की बात करे तो ICICI Bank और HDFC बैंक कार्ड पर 2000 रुपये का डिस्काउंट पर मिल रहा है. इस स्मार्टफोन को लेने में 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI की सुविधा मिलने वाली हे.
iQOO Z9s Specification
iQOO Z9s के स्पेसिफिकेशन में आपको 6.77 इंच की अच्छी AMOLED डिस्प्ले मिल जाती हे जिसमे 120Hz का रिफ्रेश रेट और 2000 Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता हे. इसमें आपको Mediatek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिल जाता हे. अगर हम स्टोरेज की बात करे तो इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक का स्टोरेज मिलता हे.
Specification | Details |
Model | iQOO Z9s |
Display | 6.77 inch FHD+ AMOLED, 120Hz refresh rate |
Processor | Mediatek Dimensity 7300 |
RAM | 8GB / 12GB LPDDR5 |
Storage | 128GB / 256GB UFS 3.1 |
Rear Camera | 50MP Sony IMX882 + 2MP (macro) |
Front Camera | 16MP |
Battery | 5500mAh , 44W fast charging |
Operating System | Funtouch OS based on Android 14 |
Connectivity | 5G, 4G LTE, Bluetooth 5.3, USB Type-C |
Colors | Midnight Black, Aurora Blue |
Price | Starting from ₹21,999 |
iQOO Z9s के कैमरा की बात करे तो इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 50MP Sony IMX882 का और सेकेंडरी लेंस 2MP का है. अगर हम इसके सेल्फी कैमरा की बात करे तो इसमें 16MP का कैमरा दे रखा हे.
सबसे अच्छी बात यह हे की इसमें 5500mAh की दमदार बैटरी दी गई है. जिसमे 44W की फ़ास्ट चार्जिंग का ऑप्शन मिल रहा हे. iQOO Z9s का यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करता हे. इसमें धूल और छींटों से बचाने के लिए IP64 रेटिंग की बॉडी मिलती हे.
iQOO Z9s Pro 5G
हम iQOO Z9s Pro 5G की बात करे तो यह मोबाइल 21 अगस्त 2024 में लॉन्च हुआ हे. इसमें आपको सिमिलर फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट और 6.77-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती हे. जिसमे रिजॉल्यूशन 1080×2392 पिक्सल का आता हे. इसमें आपको ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया हे. इस स्मार्टफोन में 50MP Sony IMX बैक कैमरा सेंसर और दूसरा 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 16MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल जाता हे. इस मोबाइल 80W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता हे. इसमें Android 14 बेस्ड FuntouchOS 14 OS पर रन होता हे.
यह भी पढ़ें : Motorola Edge 50 Pro में मिल रहा 5000 रुपये का डिस्काउंट, 125W की चार्जिंग और बहुत कुछ, जाने डिटेल्स
Youtube Link : वीडियो देखे
Social Media : hindustan_focus