Google Pixel 9 : गूगल ने अपने शानदार नए स्मार्टफोन को भारत में 14 अगस्त 2024 को लॉन्च कर दिया हे. आपको बता दे की Pixel 9 की इस सीरीज में गूगल ने अपने चार स्मार्टफोन को लॉन्च किया हे. दूसरी बात यह हे की कंपनी ने इसमें फोल्ड वाला स्मार्टफ़ोन भी शामिल किया हे.
Google Pixel 9
आपको बता दे की गूगल के Pixel 9, Google Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन्स लॉन्च हो चुके हे. यह सभी स्मार्टफोन्स ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर लिस्टेड हे. Google Pixel 9 पर आपको ICICI क्रेडिट कार्ड पर 4000 रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा हे. वही Google Pixel 9 Pro XL पर आपको ICICI क्रेडिट कार्ड पर 10,000 रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा हे. हालाकि Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन अभी तक लॉन्च नहीं हुआ हे.
Google Pixel 9 Price
Google Pixel 9 की प्राइस की बात करे तो 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आनेवाला यह स्मार्टफोन की कीमत 79,999 रुपये रखी हे. जिसमे आपको Porcelain, Peony, Wintergreen और Obsidian जैसे चार कलर ऑप्शन मिलते हे.
Google Pixel 9 Specifications
Google Pixel 9 में आपको 120 Hz का रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.3 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में आपको स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 इस्तमाल हुआ हे. अगर हम इसके प्रोसेसर की बात करे तो मल्टीटास्किंग और ज्यादा स्पीड के लिए इसमें Tensor G4 प्रोसेसर के साथ टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप मिलती हे.
Specification | Details |
Display | 6.4-inch OLED, 120Hz |
Processor | Google Tensor G4 chipset |
RAM | 12GB RAM |
Storage | 256 GB |
Rear/Front Camera | 50MP + 48MP / 10.5MP |
Operating System | Android 14 |
Battery | 4700 mAh |
Connectivity | 5G, 4G LTE, Bluetooth 5.3 |
Colors | Obsidian, Snow, Lemongrass |
Weight | 195 grams |
Price (Expected) | Starting from ₹ 70,000 |
इस स्मार्टफोन में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा और 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिल जाता हे. इसमें सेल्फी के लिए 10.5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया हे. एक अच्छी बात यह हे की इसमें AI फीचर्स मिलने वाला हे. जिसमे इरेजर, बेस्ट टेक, नाइट साइट और फोटो अनब्लर सभी फीचर्स मौजूद हे.
इस मोबाइल की बैटरी क्षमता की बात करे तो इसमें 4700 mAh की बैटरी दी गई हे जो 45 watt फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हे. रिपोर्ट के अनुसार कम्पनी का दावा हे की यह मोबाइल 30 मिनट में फोन 0 से 55 % चार्ज हो जाता हे. यह स्मार्टफोन सिंगल चार्ज में 24 घंटे से ज्यादा समय तक चलता हे.
Pixel 9 Pro Price
Pixel 9 Pro को कंपनी एक ही वैरिएंट में लॉन्च किया हे. इस वैरिएंट में 16 GB RAM + 256 GB स्टोरेज मिलती हे. इस स्मार्टफोन की कीमत 1,09,999 रूपये हे.
Pixel 9 Pro Specifications
Google Pixel 9 Pro में 6.3 inch का OLED डिस्प्ले मिलता है. इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट वाली डिस्प्ले मिलती हे. Pixel 9 Pro में आपको Tensor G4 प्रोसेसर Titan M2 सिक्योरिटी चिप मिल जाता हे.
अगर हम इसके कैमेरा की बात करे तो 50MP + 48MP + 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिल जाता हे जो 30x सुपर रेज़ जूम को सपोर्ट करता हे और 48 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है जो 45W के फास्ट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता हे.
Specification | Details |
Display | 6.7-inch LTPO OLED, 1440 x 3120 px, 120Hz |
Processor | Google Tensor G4 |
RAM | 12 /16 GB |
Storage | 256 |
Rear/ Front Camera | 50MP + 48MP + 48MP / 48 MP |
Operating System | Android 14 |
Battery | 5000 mAh |
Colors | Obsidian, Snow, Hazel |
Security | In-display fingerprint sensor, Face unlock |
Price (Expected) | Starting from ₹ 1,09,999 |
यह भी पढ़ें : iQOO Z9s भारत में हुआ लॉन्च, AI फीचर्स साथ मिलेगा 50MP का कैमरा, जानिए कितना डिस्काउंट मिल रहा हे
Youtube Link : वीडियो देखे
Social Media : hindustan_focus