Realme Narzo 70 Ultra 5G : Narzo 70 Turbo को कंपनी ने अलग अलग स्टोरेज वैरिएंट के साथ मार्किट में लॉन्च किया हे. इस मोबाइल की बेस मॉडल की प्राइस 14,999 रुपये है.
Realme Narzo 70 Ultra Price
Realme कंपनी ने भारत के मार्केट में Realme NARZO 70 Turbo के टोटल तीन स्टोरेज लॉन्च किये हे. इस स्मार्टफोन पर कंपनी की वेबसाइट पर 2,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा हे. इसलिए इसके बेस मॉडल की प्राइस 14,999 रुपये हे. दूसरी बात करे तो इस फोन इ कॉमर्स प्लेटफार्म अमेज़न और रिटेल स्टोर पर 16 सितंबर दोपहर 12:00 बजे से शुरू होने वाली हे.
कीमत की बात करे तो 6GB रैम +128GB स्टोरेज वाले मोबाइल की कीमत 16,999 रुपये है. वही इसके 8GB रैम+128GB वैरियंट 17,999 रुपये और तीसरे मॉडल 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की प्राइस 20,999 20,999 रूपये हे.
Realme Narzo 70 Display
Realme Narzo 70 Turbo 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का सैमसंग E4 OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो बेहतरीन व्यूइंग अनुभव प्रदान करता है. इसका 120Hz रिफ्रेश रेट आपको स्मूद स्क्रॉलिंग और गेमिंग अनुभव देता है.
Specifications | Details |
Display | 6.67-inch OLED, 120Hz Refresh Rate |
Processor | MediaTek Dimensity 7300 |
Cooling System | Stainless Steel VC Cooling System |
RAM | 12GB up to 26GB dynamic RAM |
Internal Storage | 256GB |
Rear Camera | Dual Camera Setup : 50MP + 2MP |
Front Camera | 16MP |
Battery Capacity | 5000mAh |
Operating System | Realme UI 5.0 based on Android 14 |
Network | 5G Support |
Price | Starting 16,999 |
Realme Narzo 70 Performance
Realme Narzo 70 Turbo 5G में MediaTek Dimensity 7300 एनर्जी चिपसेट का उपयोग किया गया है, जो 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन तकनीक पर आधारित है. यह प्रोसेसर आपको बेहतर परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी देता है. गेमिंग के शौकीनों के लिए इसमें माली G615 GPU है, जो शानदार ग्राफिक्स और स्मूद गेमिंग का अनुभव कराता है. इसमें स्टेनलेस स्टील VC कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है, जो फोन को गर्म होने से बचाता है.
Realme Narzo 70 Camera
Realme Narzo 70 Turbo 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जो F1.8 अपर्चर के साथ आता है, जिससे लो लाइट में भी शानदार फोटोज़ क्लिक की जा सकती हैं. इसके साथ ही 2 मेगापिक्सल का f/2.4 अपर्चर वाला सेकेंडरी लेंस भी है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो F2.4 अपर्चर के साथ आता है.
Realme Narzo 70 Storage
रियलमी नारजो 70 टर्बो 5G में 12GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा, इसमें एडवांस DRE (डायनामिक रैम एक्सपेंशन) टेक्नोलॉजी का उपयोग हुआ है, जिससे आप 14GB तक डायनामिक रैम का उपयोग कर सकते हैं. इस प्रकार कुल मिलाकर 26GB तक रैम का उपयोग किया जा सकता है, जिससे मल्टीटास्किंग काफी स्मूद हो जाती है. ब्रांड का दावा है कि इस फोन में आप एक साथ 32 एप्स चला सकते हैं, बिना किसी लैग के.
Realme Narzo 70 Battery
रियलमी नारजो 70 टर्बो 5G में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक चलने वाली है. इसे चार्ज करने के लिए 45 वॉट अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. ब्रांड का दावा है कि यह मात्र 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकता है, जिससे आपको जल्दी बैटरी रिचार्ज करने की सुविधा मिलती है.
यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर आधारित रियलमी UI 5.0 पर काम करता है. ब्रांड द्वारा यह भी कहा गया है कि इसमें 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स और 2 साल के ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट्स मिलेंगे, जिससे यह लंबे समय तक अप-टू-डेट रहेगा.
यह भी पढ़ें : 108MP कैमरा वाला Honor 200 Lite 5G लॉन्च, मिल रहा 2000 रूपये का डिस्काउंट, कीमत सिर्फ इतनी
Youtube Link : वीडियो देखे
Social Media : hindustan_focus