दुनिया में पहली बार लॉन्च हुआ Huawei Mate XT ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन, जानिए कोनसे फीचर्स और क्या कीमत हे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Huawei Mate XT : आपको पता होगा की 9 सितंबर को iPhone 16 सीरीज के लॉन्च होने हुई हे, तभी दुनिया का पहला ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन को लॉन्च किया हे. जो Huawei कंपनी का Mate XT पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन हे.

Huawei Mate XT

HUAWEI कंपनी Huawei Mate XT स्मार्टफोन लॉन्च करके iPhone 16 सीरीज को भी टक्कर देदी हे और इस स्मार्टफोन ने मार्केट को नेक्स्ट लेवल पर ले गई है. आपको बता दे की इस मोबाइल को दो बार मोड़ा जा सकता सकता हे और तीन अलग तरीकों से यूज़ कर सकते हे. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसको आप पूरी तरह खोलके एक टेबलेट जैसा बना सकते हे. HUAWEI Mate XT Ultimate Design स्मार्टफोन में खूबसूरत लुक के साथ कई घमाकेदार फीचर्स भी हे. चलिए जानते हे इसमें क्या खूबियां और कितनी कीमत हे, पूरी जानकरी हमारी वेबसाइट पर.

Huawei Mate XT Specification

Huawei Mate XT की डिस्प्ले इसकी सबसे बड़ी खासियत हे. इसे पूरी तरह से ओपन करने पर 10.2 इंच का विशाल डिस्प्ले मिलता है, जो टैबलेट जैसा फील देता है. इसकी स्क्रीन तीन अलग-अलग साइज में बदली जा सकती है: 6.4 इंच, 7.9 इंच और 10.2 इंच. यह अब तक की सबसे बड़ी फोल्डेबल स्क्रीन है जो किसी भी स्मार्टफोन में देखी गई है. डिस्प्ले में LTPO अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 1440Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग, और मैक्स 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ OLED पैनल मिलता है.

SpecificationDetails
DisplayTriple fold OLED display; sizes: 6.4-inch, 7.9-inch, 10.2-inch
Display FeaturesLTPO Adaptive Refresh Rate, 1440Hz high-frequency PWM dimming
ProcessorKirin 9000
Operating SystemHarmonyOS 4.2
RAM16GB
Storage Options256GB, 512GB, 1TB
Primary Camera50MP +12MP + 12MP
Front Camera8MP
Battery5,600mAh
Weight298 grams
Colors AvailableBlack, Red
Price16GB + 256GB: (approx. ₹2,35,000)
16GB + 512GB: (approx. ₹2,59,600)
16GB + 1TB: (approx. ₹2,83,100)

Huawei Mate XT में प्रोसेसिंग के लिए Kirin 9000 चिपसेट हो सकता है, हालांकि कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. यह फोन HarmonyOS 4.2 पर चलता है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 16GB रैम के साथ तीन ऑप्शन मिलते हैं: 256GB, 512GB, और 1TB इंटरनल स्टोरेज मिलती हे.3

Huawei Mate XT Camera

Huawei Mate XT का कैमरा सिस्टम प्रोफेशनल फोटोग्राफी का अनुभव प्रदान करता है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा, और 12MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल है. इसका 50MP प्राइमरी कैमरा 1/1.56-इंच सेंसर के साथ आता है और 10-स्टॉप अपर्चर सिस्टम और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ f/1.4 से f/4.0 के बीच स्विच कर सकता है. टेलीफोटो कैमरा 5.5x ऑप्टिकल जूम के साथ 50X तक डिजिटल जूम प्रदान करता है. इसमें आपको 8MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता हे.

Huawei Mate XT Battery

Huawei Mate XT की बैटरी भी इसकी अन्य खासियतों में शामिल है. इसमें कुल 5,600mAh की बड़ी बैटरी है, जो तीन फोल्डिंग पार्ट्स के पीछे लगी है. चार्जिंग के लिए फोन में 66W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. Huawei Mate XT का वजन सिर्फ 298 ग्राम है, जिससे इसे कैरी करना बेहद आसान होता है. Huawei Mate XT में कनेक्टिविटी के लिए कई विकल्प मिलते हैं, जैसे 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2 , GPS, NFC, और USB 3.1 टाइप-C (GEN1) पोर्ट भी हे.

Huawei Mate XT Price

Huawei Mate XT को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिसमे 16GB+256GB मॉडल की कीमत लगभग 2,35,000 रुपये, 16GB+512GB मॉडल की कीमत लगभग 2,59,600 रुपये और 16GB+1TB मॉडल की कीमत लगभग 2,83,100 रुपये हे. यह फोन ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है और इसकी बुकिंग ग्लोबल मार्केट शुरू हो चुकी है. भारत में इसका अभी तक बुकिंग के लिए न्यूज़ नहीं आये हे.

Huawei Mate XT की डिजाइन प्रीमियम है और यह काफी मजबूत फील देता है. इसका ट्रिपल फोल्ड मैकेनिज्म काफी स्मूथ है और लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए टिकाऊ है. यह फोन HarmonyOS 4.2 के साथ आता है, जो Huawei का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम है. यह सिस्टम एक स्मूथ और रिस्पॉन्सिव यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करता है. Huawei Mate XT के कई ऐसे फीचर्स हैं जो इसे अन्य फोल्डेबल फोन से अलग बनाते हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी तीन बार फोल्ड होने वाली स्क्रीन है जो इसे मल्टी-टास्किंग के लिए एक बेहतरीन डिवाइस बनाती है.

Huawei Mate XT का सीधा मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold 5 और अन्य प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन्स से है. हालांकि, अपनी बड़ी स्क्रीन और ट्रिपल फोल्डिंग डिज़ाइन के कारण यह अन्य डिवाइस से कुछ अलग पेश करता है.

यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S23 FE : AI फीचर्स वाले सैमसंग गैलेक्सी S23 FE मे मिल रहा 30,000 रुपये का डिस्काउंट

Youtube Link : वीडियो देखे

Social Media : hindustan_focus

Leave a Comment