iPhone 15 Pro Price : अगर आप भी Iphone के दीवाने हे और आईफोन खरीदना चाहते हे तो इस Flipkart Big Billion Day में आपको iPhone 15 Pro पर बड़ा डिस्काउंट मिलने वाला हे. आपको बता दे की 128GB से लेकर 512GB तक सब में डिस्काउंट मिलेगा.
iPhone 15 Pro Price
अगर आप भी iPhone 15 Pro Price की सीरीज खरीद ना चाहते हे तो बंपर डिस्काउंट ऑफर के साथ इस सभी स्मार्टफोन में आपको बड़ा डिस्काउंट मिलने वाला हे. iPhone 16 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद पिछली वाला सीरीज में बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी. आपको बता दे की इ कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों में ही साल की सबसे बड़ी डिस्काउंट ऑफर मिलने वाली हे. चलिए जानते हे की आईफोन 16 की कीमत मे कितना डिस्काउंट मिलने वाला हे.
Flipkart के सेल में iPhone 16 Pro की कीमत 89,900 रुपये हे और iPhone 15 Pro की ऑफर कीमत 99,900 रुपये रखी गई हे. इसमें आपको 5000 रूपये तक का डिस्काउंट मिलने वाला हे. आपको पता ही होगा की iPhone 15 Pro Price 1,09,900 रुपये है, पर आप इसे 10,000 तक की कम कीमत में खरीद सकते हे.
iPhone 15 Pro Display
iPhone 15 Pro Price एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन है, जिसमें 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलता है. यह सिंगल हैंड इस्तेमाल के लिए बेहद सुविधाजनक है, जबकि iPhone 15 Pro Max का वजन और बड़ा साइज इसे थोड़ा भारी बना देता है, जिससे इसे एक हाथ से चलाने में परेशानी होती है. iPhone 15 Pro में iPhone 14 Pro के मुकाबले बेजेल्स काफी पतले हैं, जिससे इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 88.23% हो जाता है, जो iPhone 14 Pro के 86.5% रेश्यो से ज्यादा है.
Feature | Specifications |
Display | 6.1-inch LTPO Super Retina OLED |
Processor | A17 Pro Bionic Chipset |
Internal Storage | 128GB, 256GB, 512GB, 1TB |
Main Camera | 48MP + 12MP + 12MP |
Front Camera | 12MP |
Battery | 3800mAh |
Weight | 187 grams |
Color Options | Black, White, Blue, Natural |
फोन की डिस्प्ले में 2000 nits की पीक ब्राइटनेस है, जिससे आउटडोर और इनडोर इस्तेमाल में कोई समस्या नहीं होती. यह ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जो बेहतरीन व्यूइंग और स्मूद यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करता है. डिस्प्ले में LTPO सुपर रेटीना XDR OLED पैनल है, जो HDR10 और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है.
iPhone 15 Pro Processor
iPhone 15 Pro Price में Apple का नया A17 Pro चिपसेट दिया गया है, जिसका AnTuTu स्कोर 1641883 है, जो इसे बेहद पावरफुल बनाता है. इस चिपसेट के साथ फोन मक्खन की तरह चलता है और गेमिंग का अनुभव भी नेक्स्ट लेवल पर पहुंच जाता है. हाई-ग्राफिक्स गेम्स में भी फोन में कोई लैग नहीं होता है.
iPhone 15 Pro में iOS 17 का लेटेस्ट अपडेट मिलता है, जिसमें स्टैंडबाय मोड, लाइव वॉइसमेल, चेक-इन और नेमड्रॉप जैसे कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. इसके अलावा, सैटेलाइट कनेक्टिविटी और इमरजेंसी SOS जैसे फीचर्स भी मिलते हैं, जो मुश्किल हालातों में काम आते हैं. फोन में 5G कनेक्टिविटी, डुअल सिम और ई-सिम सपोर्ट भी शामिल है.
iPhone 15 Pro Camera
iPhone 15 Pro Price में कैमरा सेटअप में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. इसमें 48MP का मुख्य कैमरा, 12MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है. इस बार फोन में 3X ऑप्टिकल जूम फीचर जोड़ा गया है, जो बेहतरीन क्लोज-अप शॉट्स के लिए उपयोगी है. मैक्रो फोटोग्राफी और वीडियो शूटिंग में भी यह फोन बेहतरीन परिणाम देता है. इसमें ProRes के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का विकल्प मिलता है, जो 60fps पर वीडियो कैप्चर कर सकता है. पोर्ट्रेट मोड में अब आप फोटो क्लिक करने के बाद किसी भी व्यक्ति या ऑब्जेक्ट को फोकस में रख सकते हैं, और 3X जूम का सपोर्ट मिलता है.
फोन के सिनेमैटिक और वीडियो मोड में भी 3X जूम का विकल्प दिया गया है, जबकि स्लो मोशन और टाइमलैप्स में भी यही सपोर्ट मिलता है. फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 12MP का सेंसर दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए बेहतरीन है.
iPhone 15 Pro Battery
iPhone 15 Pro Price में 3800mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 8-9 घंटे का बैकअप दे सकती है. हालांकि, इसमें 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, जिससे फोन चार्ज होने में कुछ समय लगता है. टाइप-सी पोर्ट होने के कारण अब एंड्रॉइड चार्जर्स से भी फोन चार्ज किया जा सकता है, जिससे पावर बैंक की जरूरत खत्म हो जाती है. बैटरी लाइफ में पहले से सुधार हुआ है, लेकिन दिन में कम से कम 2 बार फोन चार्ज करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें : 108MP कैमरा वाला Honor 200 Lite 5G लॉन्च, मिल रहा 2000 रूपये का डिस्काउंट, कीमत सिर्फ इतनी
Youtube Link : वीडियो देखे
Social Media : hindustan_focus