iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro max भारत में लॉन्च, मिलेगा नया प्रोसेसर और फीचर्स, जाने कीमत

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

iPhone 16 Pro : iPhone 16 Pro और iPhone 16 Max भारत में आज लॉन्च हो गए हे. इस बार Apple ने नए स्मार्टफोन में AI जैसे फीचर्स दे दिए हे. इसके अलावा दूसरा फीचर्स में iPhone 16 सीरीज में क्विक फोटो फीचर भी दिया गया हे.

iPhone 16 Pro

दुनिया के सबसे बड़ी कंपनी ने अपनी Iphone सीरीज को लॉन्च कर दिया हे. जिसमे iPhone 16, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max स्मार्टफोन लॉन्च हुए हे. iPhone 16 प्रो, iPhone 16 प्रो मैक्स की प्री बुकिंग की बात करे तो 10 सितंबर को एप्पल ब्रांड की वेबसाइट पर और एपल स्टोर पर शरू होगी. iPhone 16 Pro और Max में आपको नया प्रोसेसर A18 pro बायोनिक चिपसेट दिया गया हे.

iPhone 16 Pro Price

एप्पल ने अपने नए iPhone 16 Pro और 16 Pro Max को लॉन्च कर दिया है, जिसमें स्मार्टफोन तकनीक के कई नए इनोवेशन देखने को मिलते हैं. इनकी कीमत अमेरिकी बाजार में 1,199 डॉलर से शुरू होती है और भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपए है. आइए जानते हैं इन नए मॉडल्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.

iPhone 16 Pro Specification

iPhone 16 Pro और 16 प्रो मैक्स को दो स्क्रीन साइज में पेश किया गया है. iPhone 16 प्रो में आपको 6.3 इंच की डिस्प्ले देखने को मिल जाती हे. जबकि iPhone 16 प्रो मैक्स में 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई हे. एप्पल का दावा है कि इन मॉडलों में अब तक के सबसे पतले बेजल्स दिए गए हे जो स्क्रीन एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाते हे. यह ब्लैक टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और डेजर्ट टाइटेनियम रंगों में अवेलेबल हे.

SpecificationiPhone 16 Pro
Display6.3-inch OLED Super Retina XDR
Resolution2778 x 1284 pixels
ProcessorApple A18 Pro Chip
Internal Storage Options128 GB, 256 GB, 512 GB, 1 TB
Primary Camera48 MP + 48 MP + 12MP
Front Camera12 MP
Operating SystemiOS 17
Build MaterialTitanium (Black, White, Natural, Desert)
Special FeaturesAction Button, Advanced AI Capabilities
Price in IndiaStarting at ₹1,44,900

iPhone 16 Pro और 16 प्रो मैक्स में Apple की नई A18 Pro चिप का इस्तेमाल किया गया हे. इस चिप में 16-कोर न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट हे, जो एप्पल इंटेलिजेंस सुविधाओं के लिए प्रति सेकंड 35 ट्रिलियन ऑपरेशन (TOPS) डिलीवर करती हे. इस चिप में A17 प्रो की तुलना में 17 प्रतिशत ज्यादा मेमोरी बैंडविड्थ हे. CPU में 2 परफॉरमेंस कोर और 4 एफिशिएंसी कोर शामिल हैं, जो A17 प्रो की तुलना में 15 प्रतिशत तक तेज हे.

iPhone 16 Pro Camera

दूसरी बात करे तो इस स्मार्टफोन iPhone 16 Pro और 16 Pro Max कैमरा क्वालिटी के मामले में भी बेहतरीन हे. iPhone 16 Pro में 48 MP फ्यूजन कैमरा, 48 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12 MP 5X टेलीफ़ोटो कैमरा हे. इसके अलावा, इसमें 4K120fps पर सिनेमैटिक स्लो मोशन का भी सपोर्ट हे. इन मॉडलों में चार स्टूडियो क्वालिटी वाले माइक भी हैं, जो वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान स्पैटियल ऑडियो के साथ ज्यादा इमर्सिव एक्सपीरियंस देते हे.

iPhone 16 Pro मॉडल में मेन कैमरा के साथ 48 MP फ्यूज़न कैमरा हे, जो ProRaw और HEIF फ़ोटो में शटर लैग को लगभग समाप्त करता हे. नए 48 MP अल्ट्रावाइड कैमरे में क्वाड-पिक्सल ऑटोफ़ोकस सेंसर भी शामिल हे. इसके अतिरिक्त, 5x टेलीफ़ोटो कैमरा अब टेट्राप्रिज़्म डिज़ाइन का उपयोग करता है.

एप्पल ने iPhone 16 Pro और 16 प्रो मैक्स में एक नया एक्शन बटन दिया हे जिसमे बहुत सरे फीचर्स के जोड़ा हे.

  • जिसमे वॉयस मेमो रिकॉर्डिंग : इस बटन का उपयोग वॉयस मेमो रिकॉर्ड करने के लिए किया जा सकता है, जिससे आप जल्दी से ऑडियो नोट्स बना सकते हे.
  • गानों की पहचान: आप इस बटन की मदद से गानों की पहचान कर सकते हे.
  • फ्रेजेस का अनुवाद: एक्शन बटन का उपयोग फ्रेजेस के त्वरित अनुवाद के लिए किया जा सकता हे.
  • कस्टम शॉर्टकट्स: बटन को शॉर्टकट्स के साथ कस्टमाइज़ किया जा सकता है, ताकि आप अपनी पसंदीदा ऐप्स या कार्यों तक तेजी से पहुंच प्राप्त कर सकें.
  • इन-ऐप कार्यक्षमता: इस बटन का उपयोग विशेष ऐप्स के लिए भी किया जा सकता है, जैसे कि FordPass ऐप के माध्यम से आपकी कार को लॉक या अनलॉक कर सकते हे.

यह भी पढ़ें : Motorola Edge 50 में मिल रही हे 12GB की RAM, 5000mAh बैटरी के साथ इतनी है कीमत

Youtube Link : वीडियो देखे

Social Media : hindustan_focus

Leave a Comment