iQOO 13 Launch Date: iQOO कंपनी ने इस महीने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली हे, अभी ब्रांड की लेस्टेस्ट जानकारी और सभी डिटेल्स लिक हुयी हे.
iQOO 13 Launch Date और संभावित कीमत
हाल ही में लीक हुई जानकारी के अनुसार, iQOO 13 Launch Date की कीमत भारत में लगभग 55,000 रुपये हो सकती है. यह कीमत फोन के बेस मॉडल के लिए हो सकती है. पिछले मॉडल, iQOO 12, को 52,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जिसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा थी. इस लिहाज से, iQOO 13 की कीमत थोड़ी अधिक हो सकती है, लेकिन यह iQOO 13 Launch Date के अपग्रेडेड फीचर्स के कारण है.
जहां तक iQOO 13 Launch Date बात है, रिपोर्ट्स के अनुसार iQOO 13 को दिसंबर 2023 के पहले हफ्ते यानी 1 से 10 दिसंबर के बीच भारत में लॉन्च किया जा सकता है. यह समय iQOO के पिछले मॉडल की लॉन्चिंग के समय के अनुरूप है, क्योंकि iQOO 12 को भी लगभग इसी समय पर भारत में पेश किया गया था. हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
iQOO 13 Specification (Expected)
लीक हुई जानकारी के अनुसार, iQOO 13 के स्पेसिफिकेशंस काफी दमदार हो सकते हैं. इसमें आपको बड़ी डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और दमदार कैमरा सेटअप मिल सकता है.
iQOO 13 Display
Specification | Details |
Display | 6.7-inch 2K AMOLED, 144Hz refresh rate |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 |
RAM | Up to 16GB LPDDR5x RAM |
Rear Camera | 50MP + 50MP + 50MP |
Front Camera | 32MP |
Battery | 6,150mAh |
Operating System | Android 15, Origin OS 15 |
iQOO 13 Processor
iQOO 13 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट हो सकता है, जो अक्टूबर 2023 में लॉन्च होने वाला है. यह चिपसेट अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा और परफॉर्मेंस के मामले में इसे एक गेम चेंजर कहा जा सकता है. iQOO 12 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर था, लेकिन iQOO 13 में यह अपग्रेड देखने को मिलेगा. इस फोन में 16GB तक की LPDDR5x रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है, जो UFS 4.0 तकनीक पर आधारित होगी.
iQOO 13 एंड्रॉयड 15 पर आधारित ओरिजनल OS 15 पर चलेगा, जो नए और आधुनिक फीचर्स से लैस होगा. यह नया सॉफ्टवेयर यूजर्स को बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा और AI-आधारित फीचर्स के साथ आएगा.
iQOO 13 Camera
iQOO 13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो सेंसर दिया जा सकता है. यह कैमरा सेटअप iQOO 12 के 50MP + 50MP + 64MP सेटअप से थोड़ा अलग होगा. लीक में बताया गया है कि iQOO 13 में Sony IMX921 का प्राइमरी सेंसर हो सकता है, जो iQOO 12 के Omnivision OV50H सेंसर की जगह लेगा. अल्ट्रा-वाइड कैमरा में Samsung ISOCELL JN1 सेंसर रहेगा, जो iQOO 12 में भी था. टेलीफोटो लेंस 64MP से कम होकर 50MP Sony IMX826 हो सकता है, जो 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करेगा.
iQOO 13 Battery
iQOO 13 की बैटरी क्षमता भी अपग्रेड की जा सकती है. इसमें 6,150mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है, जो iQOO 12 की 5,000mAh बैटरी से बड़ी है. हालांकि, चार्जिंग के मामले में थोड़ी कमी की जा सकती है. iQOO 13 में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है, जो iQOO 12 के 120W चार्जिंग से थोड़ी कम है. इसका मतलब है कि कंपनी बड़ी बैटरी के साथ चार्जिंग स्पीड को थोड़ा संतुलित कर सकती है.
यह भी पढ़ें : 12GB वाला Reno 12 Pro भारत में लॉन्च, इसमें मिलती हे 4880mAh के बैटरी, जाने कीमत
Youtube Link : वीडियो देखे
Social Media : hindustan_focus