5000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा Oneplus 12, फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर मिल रहा डिस्काउंट

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Oneplus 12 : अगर आप भी OnePlus 12 और 12R खरीदना चाहते हे तो अभी इसकी बेस्ट डील मिल रही हे. इस स्मार्टफोन पर कंपनी की वेबसाइट पर 5,000 रूपये तक का डिस्काउंट मिल रहा हे.

Oneplus 12 Price

इस स्मार्टफोन में आपको कई सारे फीचर्स मिलने वाले हे. इस स्मार्टफोन 2024 के शरुआत में लॉन्च हुआ था और अभी तक इसकी डिमांड कायम हे. 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत ई-स्टोर पर 57,999 रुपये हे. इस पर आप Flipkart Axis Bank बैंक के कार्ड का यूज़ करके 5 % डिस्काउंट ले सकते हे. वही आपके पास Jio Plus पोस्टपेड प्लान के यूजर को इसमें 2250 रुपये तक का बेनिफिट हे.

12GB RAM + 256GB Storage₹57,999
16GB RAM + 512GB Storage₹69,999

OnePlus 12 Display

OnePlus 12 में आपको 6.82 इंच QuadHD+ 2K डिस्प्ले देखने को मिल जाती हे. इसमें आपको 3168 x 1440 का पिक्सल रेज्ल्यूशन मिल जाता हे और यह डिस्प्ले 120 रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती हे. इसके साथ इसमें 4500निट्स ब्राइटनेस और इन -फिंगरप्रिंट सेंसर और हायपर रेंडरिंग जैसे फीचर मिलते हे. डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंगा गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन देखने को मिल जाता हे.

SpecificationDetails
Display6.7-inch QHD+ AMOLED, 120Hz refresh rate
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
RAM12GB / 16GB LPDDR5X
Storage256GB / 512GB UFS 4.0
Rear Camera50MP (Main) + 50MP (Ultra-wide) + 64MP
Front Camera32MP
Battery5400mAh, 100W Wired fast charging
Operating SystemOxygenOS 14 (based on Android 14)
Water and Dust ResistanceIP68
In-display FingerprintYes
WeightApprox. 205 grams
Price₹57,999

OnePlus 12 Processor

OnePlus 12 में प्रोसेसर की बात इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया हे. इस OnePlus 12 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 आधारित Oxygen OS पर काम करता हे. इसमें आनेवाला प्रोसेसर 3.3 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन होता हे. अगर हम इसके ग्राफ़िक की बात करे तो एड्रेनो 750 GPU और एडवांस वैपर कूलिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता हे.

OnePlus के इस स्मार्टफोन में दो रैम ऑप्शन्स देखने को मिलता हे. जिसमे 12GB RAM और 16GB RAM काऑप्शन मिलता हे. वही इसके स्टोरेज की बात करे तो 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता हे. OnePlus 12 में LPDDR5X RAM और UFS 4.0 Storage के साथ आता हे.

OnePlus 12 Camera

OnePlus 12 में आपको फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हे, जिसकी डिज़ाइन काफी अच्छी हे. इसमें आपको 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस मिल जाता हे. वही 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और तीसरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिल जाता हे जो एक अच्छी बात हे. कैमरा की बात करे तो यह कैमरा 3X ऑप्टिकल ज़ूम से 120X ज़ूम का फोटो क्लिक कर सकता हे.

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस वनप्लस 12 में 32 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया हे. इसमें आपको 5P लेंस मिलता हे जो F/2.4 अपर्चर के साथ आता हे. आपको बता दे की वनप्लस 12 में Hasselblad Lens यूज़ किया गया हे जो अच्छे फोटोग्राफी के लिए अच्छा हे.

OnePlus 12 Battery

OnePlus 12 में आपको एक बड़ी बैटरी देखने को मिलती हे. इसमें आपको 5,400 mAh की बैटरी दी गई हे. वही इस बैटरी को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए 100W का फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया हे, और इसमें 50W का वायरलेस चार्जिंग का भी ऑप्शन मिल जाता हे. कंपनी के अनुसार इसको सिर्फ 11 मिनिट चार्ज रखने पर यह फोन 50 % चार्ज हो जाता हे और 26 मिनट में ही 100% चार्ज हो जाता हे.

वनप्लस साइट पर ऑफर बदल सकते हैं, इसे ध्यान में रखें.

यह भी पढ़ें : 108MP कैमरा वाला Honor 200 Lite 5G लॉन्च, मिल रहा 2000 रूपये का डिस्काउंट, कीमत सिर्फ इतनी

Youtube Link : वीडियो देखे

Social Media : hindustan_focus

Leave a Comment