OnePlus 13 लॉन्च होनेवाला हे, लिक हुयी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की डिटेल्स, जाने कितनी होगी कीमत

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

OnePlus 13 : वनप्लस कंपनी ने प्रीमियम सेग्मेंट वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करके पोपुलर ब्रांड बन गई हे. कुछ दिनों बाद OnePlus 13 का लॉन्चिंग होनेवाला हे, इसमें मिलने वाले स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी लिक हुयी हे.

OnePlus 13 Launch Details

काफी समय से Oneplus 13 के लॉन्च होने की बात चल रही हे, तभी रिपोर्ट के अनुसार सामने आया हे की इस स्मार्टफोन अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता हे और भारत में यह स्मार्टफोन दिसंबर 2024 में लॉन्च हो सकता हे.

OnePlus 13 Price

12GB RAM + 256GB Storage – 67,999 रुपये
16GB RAM + 512GB Storage – 73,999 रुपये
वनप्लस 13 को फ्लैगशिप कैटेगरी में रखा जाएगा, और इसकी कीमत 60,000 रुपये से अधिक होगी. इसमें 12GB और 16GB रैम के वेरिएंट्स होंगे, जिनमें 256GB और 512GB स्टोरेज विकल्प मिलेंगे.

SpecificationDetails
Model NameOnePlus 13
Launch Price (India)₹67,999 (12GB RAM + 256GB Storage)
₹73,999 (16GB RAM + 512GB Storage)
Display6.8-inch OLED, 120Hz refresh rate,
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 4
RAM12GB / 16GB
Storage256GB / 512GB
Rear Camera Setup50MP + 50MP + 50MP
Front Camera32MP
Charging Technology100W SUPERVOOC Fast Charging, 50W Wireless Charging
Operating SystemPossibly OxygenOS based on Android 14
AI FeaturesAdvanced AI for image editing and customization, AI-based filters and tools

AI Features

OnePlus 13 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. इस एआई तकनीक से फोन के कई फीचर्स और ज्यादा उन्नत हो जाएंगे. चाहे वह फोटो खींचने की बात हो या उसे एडिट करने की, एआई की मदद से यूजर्स को बेहतर एडिटिंग टूल्स और नए-नए फिल्टर्स मिलेंगे, जिससे यूजर्स को एडवांस फोटो एडिटिंग का अनुभव मिलेगा.

OnePlus 13 Display

वनप्लस 13 में 8T LTPO BOE X2 डिस्प्ले होगी, जो 6.8 इंच की OLED स्क्रीन होगी. यह 2K पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz या 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगी. डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 4500nits से लेकर 6000nits तक हो सकती है, जिससे इनडोर और आउटडोर दोनों में स्क्रीन काफी ब्राइट और क्लियर दिखाई देगी. इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी मिलेगी.

OnePlus 13 Processor

OnePlus 13 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर होगा, जो एंड्रॉइड स्मार्टफोंस के लिए अब तक का सबसे पावरफुल चिपसेट माना जा रहा है. इसमें 8-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसमें 4.09GHz तक की क्लॉक स्पीड के साथ ओरियन सीपीयू और 2.78GHz की स्पीड वाले अन्य कोर शामिल होंगे. यह प्रोसेसर फोन को बेहतर परफॉर्मेंस और स्मूद एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है.

OnePlus 13 Camera

OnePlus 13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जो Hasselblad कैमरा टेक्नोलॉजी से लैस होगा. इसमें 50 मेगापिक्सल का LYT-808 मेन सेंसर होगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) से लैस होगा. इसके साथ 50 मेगापिक्सल का LYT-600 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल का LYT-600 पेरिस्कोप सेंसर भी होगा, जो बेहतरीन जूमिंग और वाइड एंगल फोटोग्राफी की सुविधा देगा.

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस 13 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. कैमरा फीचर्स की बात करें, तो इसमें HDR, ऑटोफोकस, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, Dolby Vision, Smart Scene Recognition, Dual-View Video और Google Lens जैसी सुविधाएं होंगी, जिससे यूजर्स को फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग में बेहतरीन अनुभव मिलेगा.

OnePlus 13 Battery

OnePlus 13 में 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो लंबे समय तक पावर बैकअप देने में सक्षम होगी. फोन में 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक होगी, जिससे मोबाइल मिनटों में फुल चार्ज हो जाएगा. इसके साथ ही 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगी, जिससे डिवाइस को बिना केबल के चार्ज किया जा सकेगा.

वनप्लस 13 में अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे 5G, Wi-Fi, Bluetooth, NFC और USB Type-C पोर्ट मिलेंगे. यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा और इसमें हाई-एंड सॉफ्टवेयर फीचर्स भी होंगे, जो यूजर के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएंगे.

यह भी पढ़ें : Festival Sale में इतना बड़ा डिस्काउंट मिलेगा iPhone 15 Pro Price में, 128GB से 512GB वाले सभी की कीमत में गिरावट

Youtube Link : वीडियो देखे

Social Media : hindustan_focus

Leave a Comment