Realme 11 Pro Plus : Realme 11 Pro Plus 5G स्मार्टफोन की बात करे तो 200MP के कैमरा के साथ कर्व्ड डिस्प्ले और लेदर फिनिश वाली डिजाइन देखने को मिलती हे.
Realme 11 Pro Plus
Realme 11 Pro 5G Series की इस सीरीज को भारत में 2023 को लॉन्च करा गया था. इस कंपनी ने अपनी पॉपुलर सीरीज Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro Plus 5G को भी लॉन्च किया था. Realme ने अपना 200MP कैमरा वाला स्मार्टफोन भी लॉन्च किया था. तो चलिए जानते हे इस 200MP कैमरे वाले स्मार्टफोन की कीमत और क्या क्या फीचर्स मिल रहे हे और इसका क्या रिव्यु हे अभी तक. Realme 11 Pro Plus की डिज़ाइन की बात करे तो इसकी डिज़ाइन वेगन लेदर का इस्तेमाल किया हे. जो देखने में काफी अच्छा लगता हे. इसका वजन लगभग 183 ग्राम हे.
Realme 11 Pro Plus 5G Price in India
Realme 11 Pro Plus 5G स्मार्टफोन में आपको तीन वैरिएंट मिल जाते हे जिसमे सनराइज बैज, Oasis ग्रीन और एस्ट्रल ब्लैक ऐसे तीन कलर आते हे. इस स्मार्टफोन के 8 GB RAM और 256 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 27,999 रुपये हे वही इसके 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपये हे. यह स्मार्टफोन आपको इ-कॉमर्स स्टोर फ्लिपकार्ट और Realme की वेबसाइट पर मिल जायेगा.
Realme 11 Pro Plus Specification
Realme 11 Pro Plus के इस स्मार्टफोन में आपको 6.7-inch की कर्व्ड AMOLED स्क्रीन मिल जाती हे जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. आपको पता होगा की कंपनिया मिड रेंज वाले स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले नहीं देती थी पर अब कुछ स्मार्टफोन में कंपनिया कर्व्ड डिस्प्ले देने लगी हे. इस मोबाइल में 950 Nits की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलती हे. इसकी डिस्प्ले में आपको बेहतरी कलर बैलेंस देखने को मिल जाता हे. इस स्मार्टफोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता जाता हे.
Specification | Details |
Display | 6.7 inches, AMOLED, 120Hz, Full HD+ |
Resolution | 2412 x 1080 pixels |
Processor | MediaTek Dimensity 7050 |
RAM | 8GB / 12GB |
Internal Storage | 256GB / 512GB |
Operating System | Android 13 with Realme UI 4.0 |
Rear Camera | 200 MP (main) + 8 MP (ultrawide) + 2 MP (macro) |
Front Camera | 32 MP |
Battery | 5000 mAh |
Charging | 100W SuperVOOC fast charging |
Fingerprint Sensor | in-display |
Colors Available | Astral Black, Oasis Green, Sunrise Beige |
Price | Rs. 29,999 |
Realme 11 Pro Plus में आपको MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर देखने को मिल जाता हे. इस प्रोसेसर की वजह से यह मोबाइल स्मूथ चलता हे. इसमें आप गेमिंग का भी मजा ले सकते हे. Realme 11 Pro Plus में Android 13 पर बेस्ड Realme UI मिल जाता हे.
Realme 11 Pro Plus Camera
Realme 11 Pro Plus के कैमरा की बात करे तो इसमें आपको 200MP का मेन लेंस मिलता + 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस + 2MP का माइक्रो कैमरा मिल जाता हे. अगर इसके फ्रंट के कैमरा की बात करे तो 32MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता हे. जो बेहतरीन फोटोग्राफी करने के लिए अच्छा हे. अगर इसके रेटिंग की बात करे तो आज तक के रेटिंग अनुसार इसको 10 में 9 रेटिंग मिलते हे.
Realme 11 Pro Plus Battery
Realme 11 Pro Plus स्मार्टफोन की बैटरी की बात करे तो इसमें आपको 5000mAh की बैटरी मिल जाती हे जो 100 वोट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हे. इसको फुल चार्ज होने में 1 घंटे से कम समय में फूल चार्ज हो जाता हे. इस मोबाइल फूल चार्ज में आसानी से पूरे दिन चलता हे. इसमें अंदर आपको क्लियर आउटपुट वाला डुअर स्पीकर मिल जाता हे.
यह भी पढ़ें : Infinix Hot 50 5G भारत में लॉन्च, 16GB रैम वाला मोबाइल सिर्फ 9,999 रूपये में, जानें फीचर्स
Youtube Link : वीडियो देखे
Social Media : hindustan_focus