12GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Realme 13 5G स्मार्टफोन, तगड़े प्रोसेसर के साथ मिलेंगे कमाल के फीचर्स

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Realme 13 : Realme 13 Series भारत में लॉन्च हो गई हे. रियलमी ने अपनी 13 सीरीज के दो स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किये हे. जिसमे रियलमी 13 और रियलमी 13 Plus हे.

Realme 13

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया हे. अगर हम इसके लॉन्च डेट की बात करे तो 6 सितंबर से कंपनी इसको अपनी साइट और इ कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध करने वाले हे. यह मोबाइल आपको 5 सितंबर तक प्री-बुकिंग के लिए अवेलेबल होगा. इसमें आपको 1500 रूपये तक डिस्काउंट ऑफर मिलने वाला हे. तो चलिए जानते हे पूरी जानकारी हमारी वेबसाइट पर.

Realme 13 Specification

अगर हम इसके डिस्प्ले की बात करते तो इसमें आपको 6.72 इंच FHD+ डिस्प्ले मिलती हे जो 120 HZ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती हे. इसमें आपको 1080 x 2400 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 580 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिल जाता हे. मोबाइल में डुअल-टोन फिनिश के साथ पीछे गोल कैमरा दिया गया हे. जब फ्रंट में पंच होल कटआउट डिजाइन दी गई हे. यब स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन के साथ आता हे जिसमे ब्लैक और स्पीड ग्रीन और सिल्वर के साथ आता हे.

FeatureDetails
Display6.7-inch, 120Hz refresh rate
Resolution2400 x 1080 pixels (FHD+)
ProcessorMediaTek Dimensity 6300
RAM8GB / 12GB
Storage128GB / 256GB
Rear Camera50 MP (Main) + 2 MP (Macro)
Front Camera16 MP
Battery5000 mAh, 45W fast charging
Operating SystemRealme UI 5.0 based on Android 14
Connectivity5G, 4G LTE, Bluetooth 5.3, NFC
Fingerprint SensorIn-display
Weight190 grams
ColorsBlack, Green and Silver
Price (Expected)Starting from ₹24,999

Realme 13 के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ हे जो स्पीड और मल्टीटास्किंग को अच्छा बनता हे. इसमें यूजर को यूजर्स को 2.4GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड मिल जाती हे और ग्राफिक्स के लिए इसके अंदर ARM G57 MC2 जीपीयू लगाया हे. Realme 13 5G में शानदार पर्फोमन्स के लिए इसमें 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB जैसे तीन वैरिएंट उपलब्ध होंगे. इसमें आप 10 GB तक का डायनामिक रेम का इस्तमाल कर सकते हे.

इसमें कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी दी गई हे. इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिल जाता हे. इसमें 50 मेगापिक्सल Samsung S5KJNS का प्राइमरी कैमरा इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता हे और 2 मेगापिक्सल का मोनो कैमरा लेंस दिया हे. अगर इसके सेल्फी कैमरा की बात करे तो 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता हे.

आगे बात करे तो इसमें Android 14 की OS के साथ कंपनी की realme UI 5.0 सपोर्ट मिलने वाला हे. Realme 13 5G स्मार्टफोन को चलाने के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी का इस्तेमाल हुआ हे और यब मोबाइल 45 वॉट अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करनेवाला हे. इसलिए यूजर को लबे समय तक मोबाइल का यूज़ कर सकेंगे.

Realme 13 Price

Realme के इस तीनो वैरिएंट में 8GB + 128GB स्टोरेज वाले मोबाइल की कीमत 17,999 रुपये है और 8GB + 256GB स्टोरेज वाले मोबाइल की कीमत 19,999 रुपये हे. इस मोबाइल की सेल 6 सितंबर से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और ब्रांड की वेबसाइट पर शरू हो जाएगी.

Realme 13 5G स्मार्टफोन में ड्यूल सिम आता हे और इसकी डायमेंशन की बात करे तो 165.60 H x 76.10 W x 7.79 T mm और 190 ग्राम वजन हे. इसमें आपको डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए आईपी64 रेटिंग हे. यह स्मार्टफोन के अंदर डिस्प्ले इन फिंगर सेंसर दिया गया हे.

यह भी पढ़ें : OnePlus Nord 4 की अमेजन पर धमाकेदार ऑफर, 12GB RAM के साथ हुआ लॉन्च, जानिए पूरी जानकरी

Youtube Link : वीडियो देखे

Social Media : hindustan_focus

Leave a Comment