Realme P2 Pro : Realme कंपनी ने भारत के बाजार में Realme P1 का अपग्रेड वर्जन Realme P2 को लॉन्च कर दिया हे. इस स्मार्टफोन में गेमिंग के लिए इसमें GT मोड और कूलिंग के लिए भी फीचर्स दिया हुआ हे.
Realme P2 Pro
अगर आप Realme का 25,000 के आसपास का खरीद ने का बजट हे तो इस स्मार्टफोन पर ध्यान दे सकते हे. क्युकी इसमें आपको Qualcomm Snapdragon processor के साथ 80 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट जैसे कई सारे फीचर्स मिल जाते हे. इस स्मार्टफोन का अर्ली सेल इ कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ब्रांड की वेबसाइट पर 17 सितंबर शाम को 6 बजे से शरू होगा.
Realme P2 Pro Price in India
Realme ने अपना नया स्मार्टफोन P2 Pro तीन वेरिएंट्स में भारतीय बाजार में उतारा है जिसमे 8GB/128GB, 12GB/256GB और 12GB/512GB के आता हे. इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹19,999 है. 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹21,999 है, जबकि 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत ₹24,999 है. इस फोन के दो कलर वेरिएंट उपलब्ध हैं – Parrot Green और Eagle Green
Realme P2 Pro Display
Realme P2 Pro में 6.7 इंच का बड़ा कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. इसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स तक हो सकती है, जिससे आप तेज़ धूप में भी स्क्रीन को आसानी से देख सकते हैं. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन दिया गया है, जो इसे खरोंचों और टक्कर से बचाता है. साथ ही, यह फोन रेन वाटर टच सपोर्ट के साथ आता है, जिसका मतलब है कि यह बारिश में भी प्रभावी तरीके से काम करता है.
Realme P2 Pro Camera
Realme P2 Pro के कैमरा सेटअप की बात करें तो, इसके रियर में डुअल कैमरा सिस्टम है जिसमें 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है. जिससे आप काफी अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हे. इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Feature | Details |
Display | 6.7-inch FHD+ curved AMOLED display, 120Hz |
Processor | Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 |
RAM | 8GB, 12GB (expand up to 24GB with Virtual RAM) |
Storage | 128GB, 256GB, 512GB |
Rear Cameras | 50MP primary (LYT-600) + 8MP ultra-wide |
Front Camera | 32MP |
Battery | 5200mAh |
Operating System | Android 14 with Realme UI 5.0 |
Fast Charging | 80W USB Type-C |
Connectivity | 5G, Wi-Fi 6, 4G LTE, GPS, USB Type-C |
Colors | Parrot Green, Eagle Grey |
Price in India | ₹19,999 (8GB/128GB), ₹21,999 (12GB/256GB) |
Realme P2 Pro Performance
Realme P2 Pro में आपको Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिल जाता है, जिससे इसका परफॉरमेंस काफी स्मूद रहता है. गेमिंग के लिए फोन में डेडिकेटेड वेपर चेम्बर कूलिंग सिस्टम भी मिलता है, जिससे गेमिंग के दौरान डिवाइस ज्यादा गर्म नहीं होता. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12GB तक रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट है. यह स्मार्टफोन में Android 14 पर आधारित Realme UI 5.0 पर चलता है.
Realme P2 Pro Battery
इसमें आपको पावर बैकअप के लिए 5200mAh की बड़ी बैटरी और 80W की फास्ट चार्जिंग दी गई है, जो आपके फोन को तेजी से चार्ज कर देती है और इसकी बैटरी भी लंबे समय तक चल सकती हे. इस स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क, Wi-Fi 6 और USB Type-C पोर्ट जैसी आधुनिक कनेक्टिविटी सुविधाएं भी दी गई हैं.
Realme P2 Pro अपनी कीमत और फीचर्स के हिसाब से एक बेहद प्रभावी स्मार्टफोन है, जिसमें शानदार डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और बड़ी बैटरी दी गई है. गेमिंग, फोटोग्राफी और रोजमर्रा के उपयोग के लिए यह एक शानदार विकल्प है.
यह भी पढ़ें : BSNL Recharge Plan : Jio, Airtel और Vi को टक्कर दे रही इस कंपनी, जुड़े 30 लाख नए यूजर
Youtube Link : वीडियो देखे
Social Media : hindustan_focus