Redmi Note 14 Pro कब होगा लॉन्च, क्या सच में आएगा 200MP का कैमरा? जानिए सभी जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Redmi Note 14 Pro : Redmi Note 14 Pro को कंपनी आनेवाले कुछ दिनों में लॉन्च करने वाली हे. Xiaomi ने अपनी Redmi सीरीज की लॉन्चिंग डेट कन्फर्म कर दी हे. पिछले वाले Redmi Note 13 के मुकाबले इसमें कुछ नया अपडेट देखने को मिल सकता हे.

Redmi Note 14 Pro

शाओमी (Xiaomi) अपना न्यू लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करनेवाली हे. कंपनी का न्यू फ्लैगशिप Redmi Note 14 5G थोड़े दिनों में मार्केट में आनेवाला हे. इस सीरीज में Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro, Redmi Note 14 Pro Plus जैसे स्मार्टफोन शामिल हे. इसकी लॉन्च से पहले सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट देखने मिला हे.

Redmi Note 14 की लॉन्चिंग की पुष्टि कर दी है.इस स्मार्टफोन सीरीज को अगले सप्ताह घरेलू बाजार में लॉन्च किया जाएगा.शेयर किए गए पोस्टर में दोनों फोन के लिए एक नया Squircle कैमरा डिज़ाइन दिखाया गया है, जो बेहद आकर्षक है.साथ ही, यह नई सीरीज वाटरप्रूफ भी होगी, जिसमें IP67 या IP68 रेटिंग दी जा सकती है.

Specification

ModelRedmi Note 14Redmi Note 14 Pro
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6100+Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3
डिस्प्लेAMOLED, FHD सपोर्टOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
कैमरा सेटअप50MP ट्रिपल कैमरा50MP प्राइमरी कैमरा
बैटरी5,500mAh5,500mAh
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 base Xiaomi HyperOSAndroid 14 base Xiaomi HyperOS
अन्य फीचर्स5G सपोर्ट5G सपोर्ट
लॉन्च की जानकारीComing SoonComing Soon

Xiaomi की इस बजट स्मार्टफोन सीरीज में तीन मॉडल लॉन्च किए जाएंगे – Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro, और Redmi Note 14 Pro+. इन तीनों मॉडल्स में कुछ बेहद दिलचस्प फीचर्स मिलेंगे. Redmi Note 14 में 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो फुल एचडी रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगा.वहीं, कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिससे यूजर्स को शानदार फोटोग्राफी का अनुभव होगा.

Redmi Note 14 Pro में 1.5K OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा, जो बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस देगा.वहीं, Pro+ मॉडल में 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 50MP का बड़ा कैमरा भी मिल सकता है. Redmi Note 14 Pro में 1.5K OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा, जो बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस देगा.वहीं, Pro+ मॉडल में 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 50MP का बड़ा कैमरा भी मिल सकता है.

Redmi Note 14 Pro
Redmi Note 14 Pro

Note 14 5G में MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जो तेज परफॉर्मेंस देगा.वहीं, Redmi Note 14 Pro मॉडल में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट हो सकता है, और Pro+ मॉडल में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलने की संभावना है.

Redmi Note 14 सीरीज की सभी डिवाइस में 5,500mAh की बैटरी मिलेगी, जो लंबी बैटरी लाइफ का वादा करती है.साथ ही, ये सभी डिवाइसेस Android 14 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS के साथ आएंगी, जिससे यूजर्स को नवीनतम सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिलेगा.

Redmi Note 14 सीरीज के घरेलू मार्केट में लॉन्च के बाद इसे ग्लोबल मार्केट में भी पेश किए जाने की उम्मीद है.भारत समेत अन्य देशों में भी इसकी लॉन्चिंग जल्द हो सकती है. Redmi Note 14 Pro और Pro+ वेरिएंट्स में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है.हालांकि, इसमें टेलीफोटो कैमरा नहीं होने की संभावना है.बैटरी की बात करें तो दोनों वेरिएंट्स में 5000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है.

Redmi Note 14 5G स्मार्टफोन को हाल ही में 3C सर्टिफिकेशन साइट पर 24090RA29C मॉडल नंबर से देखा गया है.वहीं, Redmi Note 14 Pro को भी BIS साइट पर 24094RAD4I मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है.इससे संकेत मिलता है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : Flipkart Big Billion Days 2024 प्लस मेंबरशिप के लिए हुआ शुरू, टॉप 3 स्मार्टफोन 20,000 रूपये के अंदर मिल रहे हे. जाने डिटेल्स

Youtube Link : वीडियो देखे

Social Media : hindustan_focus

Leave a Comment