Samsung Galaxy A06 : Samsung Galaxy A06 भारत में लॉन्च हो चूका हे. यह एक स्मार्टफोन मिडल क्लास के लोगो की बजट में आने वाला हे क्युकी इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 9,999 रुपये है. आगे हम देखेंगे की इस फोन में कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हे.
Samsung Galaxy A06
भारत ने Samsung ने अपने Samsung Galaxy A06 के दो वैरिएंट मार्केट में लॉन्च किये हे. इसके अंदर आपको लाइट ब्लू, ब्लैक और गोल्ड जैसे तीन कलर ऑप्शन के साथ आने वाला हे. आपको जानकारी के लिए बता दे की Galaxy A06 स्मार्टफोन फिलहाल सैमसंग ई-स्टोर खरीद ने के लिए अवेलेबल हे. ऑफलाइन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जल्द ही उपलब्ध होनेवाला हे.
Galaxy A06 Specification
Samsung Galaxy A06 में आपको 6.7-inch IPS LCD डिस्प्ले मिल जाता हे जो 60Hz का रिफ्रेश रेट्स को सपोर्ट करता हे. इस स्मार्टफोन के फ्रंट में वॉटर-ड्रॉप स्टाइल नॉच भी हे. अगर हम प्रोसेसर की बात करे तो इस नए मोबाइल में परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने MediaTek Helio G85 चिपसेट और Mali-G52 MP2 GPU का यूज़ किया गया हे.
Specification | Details |
Model | Samsung Galaxy A06 |
Display | 6.7 -inch HD+ IPS LCD , 720 x 1600 pixels |
Processor | MediaTek Helio G85 / Mali-G52 MP2 GPU |
RAM | 4GB |
Storage | 64GB/ 128GB, expandable up to 1TB via microSD |
Operating System | Android 14 with One UI 6.1 |
Rear Camera | Dual: 50 MP (main) + 2 MP (depth sensor) |
Front Camera | 8 MP |
Battery | 5000 mAh, |
Charging | 25W charging fast |
Connectivity | 4G, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, USB Type-C |
Weight | Approx. 192 grams |
Colors | Black, Blue, Red |
Price (Approx) | Starting from ₹9.999 |
Samsung Galaxy A06 की रैम और स्टोरेज की बात करे तो इसमें 4GB LPDDR4X रैम के साथ 64GB तथा 128GB eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज मिल जाती हे. इसमें स्टोरेज आप 1 TB तक एक्सपेंशन करने की लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिल जाता हे. Samsung Galaxy A06 में आपको One UI 6.1 बेस्ड Android 14 पर काम करने वाली OS मिल जाती हे. कंपनी ने बताया हे की हैंडसेट को दो OS अपडेट मिलने वाले हे और तीन साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट मिलने वाला हे. दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक सिस्टम दिया है.
Samsung Galaxy A06 Camera
Samsung Galaxy A06 में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता हे. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का और सेकेंडरी कैमरा 2MP का कैमरा दिया गया हे. Samsung यह स्मार्टफोन में 8MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता हे.
Samsung Galaxy A06 Battery
Samsung Galaxy A06 में आपको 5,000mAh की बैटरी मिल जाती हे. जिसकी वजह से यह स्मार्टफोन बिना रुके चल सके. इसमें 25W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हे. इसमें Bluetooth v5.3, GPS और USB Type-C port भी मिल जाता हे. इस स्मार्टफोन 4G LTE, Wi-Fi 802 11 बी/जी/एन/एसी, Bluetooth v5.3,GPS, USB Type-C पोर्ट मिलने वाले हे. इसमें 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसे विकल्प भी हे. इस समर्टफोन के डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 167.3 मिमी, चौड़ाई 77.3 मिमी, मोटाई 8.0 मिमी और वजन की बात करे तो 192 ग्राम के आसपास होगा.
Samsung Galaxy A06 Price
Samsung Galaxy A06 आपको दो वैरिएंट में देखने मिलने वाले हे जिसमे 4GB/64GB और 4GB/128GB वैरिएंट हे. इसके प्राइस की बात करे तो 4GB/64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और वही 4GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है. Samsung Galaxy A06 का यह हैंडसेट Samsung India e-Store पर उपलब्ध हो गया हे. अगले कुछ दिनों इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हो जायेगा.
यह भी पढ़ें : Google Pixel 9 Pro Fold पर अब मिलेगा 23000 रुपये तक का डिस्काउंट, Flipkart पर सेल शुरूहो गई हे
Youtube Link : वीडियो देखे
Social Media : hindustan_focus