Vivo V30 : वीवो ने अपनी V सीरीज के दो नए स्मार्टफोन वीवो V30 और वीवो V30 प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया हे. वीवो कंपनी ने इसके प्रो वैरिएंट में 50 MP के चार अलग अलग कैमेरा दिए गये हे.आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Vivo V30
Vivo V30 और Vivo V30 Pro को वीवो ने मार्च 2024 में लॉन्च किया था, और हमने Vivo V30 का डिटेल रिव्यू करने के लिए इसे एक महीने से ज्यादा समय तक यूज किया है। इस लेख में हम आपको Vivo V30 के डिज़ाइन, कैमरा, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से बताएंगे, ताकि आप समझ सकें कि यह स्मार्टफोन आपके लिए क्यों खास हो सकता है.
V30 Display
Vivo V30 की 6.78 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले आपको बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस देती है. इसका 120Hz रिफ्रेश रेट और 2800 निट्स की पीक ब्राइटनेस इसे तेज धूप में भी आसानी से देखने योग्य बनाती है। इस डिस्प्ले की क्वालिटी इतनी बेहतरीन है कि आप फिल्में देखना, गेम्स खेलना और सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग करते वक्त हर एक डिटेल का आनंद उठा सकते हैं.
Specification | Details |
Display | 6.7-inch FHD+ AMOLED display, 120Hz refresh rate |
Processor | Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 Processor |
RAM | 8GB / 12GB |
Storage | 128GB, 256GB (expandable) |
Rear Camera | 50MP + 50 MP |
Front Camera | 50 MP |
Battery | 5000mAh, 80W fast charging support |
Operating System | Android 14 with Funtouch OS 13 |
Connectivity | 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2 |
Security | In-display fingerprint sensor, face unlock |
Price | Starting around ₹ 33,999 |
Vivo V30 Camera
Vivo V30 का कैमरा सेटअप इसकी सबसे बड़ी खासियत है क्युकी इसमें काफी अच्छा कैमरा सेटअप आता हे. इस फोन में 50MP ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP AF + OIS मेन कैमरा और 50MP AF वाइड एंगल कैमरा और इसका फ्रंट कैमरा भी पीछे नहीं है इसमें सेल्फी के लिए इसमें 50MP का कैमरा दिया गया है, जो शानदार सेल्फी क्लिक करता है.
वीडियो ग्राफी की बात करें तो फोन बैक कैमरा से 4K 30FPS तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है, जबकि फ्रंट कैमरा से 1080P पर वीडियो रिकॉर्डिंग संभव है. हमने इस कैमरा से दिन और रात दोनों समय में तस्वीरें क्लिक कीं तो दिन के समय में तस्वीरें साफ और विस्तृत थीं, जबकि कम रोशनी में कैमरा ने थोड़ी चुनौती का सामना किया हे लेकिन ओवरऑल कैमरा परफॉरमेंस शानदार रहा.
V30 Performance
स्मूथ और तेज परफॉरमेंस के लिए पावरफुल प्रोसेसर दिया गया हे. इस फोन में लेटेस्ट प्रोसेसर का उपयोग किया गया है, जो इसे स्मूथ और फास्ट परफॉरमेंस देता है. इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ यह फोन गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन विकल्प है. इसमें किसी भी ऐप के बीच स्विच करना या हैवी गेम्स खेलना बेहद स्मूथ होता है.
दूसरी हम ऑपरेटिंग सिस्टम और कनेक्टिविटी की बात करे तो टेक्नोलॉजी के साथ अपडेटेड सिस्टम देखने को मिल जाती हे. Vivo V30 में Funtouch OS 13 के साथ Android 14 मिलता है. जो Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करते है. इसका UI क्लीन और यूजर फ्रेंडली है. फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, 5G कनेक्टिविटी, वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.3 जैसे लेटेस्ट फीचर्स हैं, जो इसे फ्यूचर प्रूफ बनाते हैं..
Vivo V30 Battery
इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात करे तो इसकी बैटरी लाइफ और चार्जिंग स्पीड ज्यादा पावरफुल हे और इसकी बैटरी भी लंबी चलती हे. Vivo V30 में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो आराम से पूरे दिन चल सकती है, भले ही आप इसे भारी इस्तेमाल कर रहे हों. फोन के साथ 80W फास्ट चार्जर आता है, जो फोन को केवल कुछ ही मिनटों में चार्ज कर देता है. हमारे टेस्ट में, फोन मात्र 30 मिनट में 0 से 70% तक चार्ज हो गया, जो कि बेहद अच्छा हे.
Vivo V30 Price
Vivo V30 5G को कंपनी ने तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. जिसमे इसके बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये है. दूसरा वैरिएंट 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 35,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की प्राइस 37,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें : Vivo T3 Pro भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इसकी सभी खासियतें, कीमत और डिस्काउंट के बारेमे
Youtube Link : वीडियो देखे
Social Media : hindustan_focus